Yograj Singh took a dig at Virat Kohli, MS Dhoni for not backing Yuvraj Singh | वनइंडिया हिंदी

2020-05-06 910

Yuvraj Singh’s father and former India cricketer Yograj Singh is renowned for his bold statements, and in a recent interview, the 62-year-old took a dig at Virat Kohli and MS Dhoni for not backing his son.

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह कई बार महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर आरोप लगा चुके हैं। उनका मानना है कि युवराज का करियर धोनी की राजनीति के कारण खत्म हुआ है। योगराज ने अब एक बार फिर इस मामले को लेकर बयान दिया। लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी आड़े हाथों लिया है। योगराज ने धोनी और कोहली पर युवराज से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है।

#YograjSingh #ViratKohli #MSDhoni #YuvrajSingh